कोरबा, 14 अक्टूबर 2025: कोरबा में देवेश सिंह ने 10 अक्टूबर को अपने घर में लूट और ब्लेड से हमला होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके दो दिन बाद 12 अक्टूबर को उसने अपहरण और मारपीट का आरोप भी लगाया। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू की, लेकिन अब यह सामने आया है कि दोनों शिकायतें झूठी थीं।
पुलिस ने जांच में पाया कि देवेश सिंह ने खुद ब्लेड और चॉकलेट खरीदी थी और दोनों घटनाओं में खुद को चोट पहुंचाकर उन्हें लूट और अपहरण का रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि मामला पैसों से जुड़ा था।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल में बयान के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि घटनाएं वास्तविक नहीं थीं। पुलिस अब देवेश सिंह से पूछताछ कर रही है और झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना है।