पुलिस की दिवाली पर बड़ी कार्रवाई, 54 जुआरी गिरफ्तार

दिवाली पर सजी थी जुआरियों की महफिल, पुलिस ने मारा छापा, 54 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख की जब्तीभिलाई। दिवाली पर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड पर रही और जिलेभर में जुआ ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने 14 मामलों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.45 लाख नकद, 6 मोबाइल, 1 बुलेट, 2 चारपहिया वाहन सहित कुल 20.61 लाख का सामान जब्त किया। सबसे बड़ी कार्रवाई अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई, जहां फार्म हाउस से 6 जुआरी 19.15 लाख के सामान सहित पकड़े गए। कुम्हारी, उतई, धमधा, नेवई, छावनी, जेवरा-सिरसा और अंजोरा क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जुआ-सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई होगी।