कोरबा में ड्राइवरों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम, हाईवे पर लगा भारी जाम, यात्री और आम जनता परेशान

कोरबा: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर 25 अक्टूबर से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू हो गया है। कोरबा जिले के पाली और डुमरकछार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्राइवरों ने सुबह से ही अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

चक्का जाम के कारण बसें, ट्रक, ऑटो और मालवाहक वाहन घंटों तक फंसे रहे। हाईवे के दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।

ड्राइवर महासंघ ने कहा है कि उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर जब तक सरकार कोई निर्णय नहीं लेती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रमुख मांगों में राज्य में शराबबंदी लागू करना, ड्राइवर सुरक्षा कानून बनाना, ड्राइवर आयोग और वेलफेयर बोर्ड का गठन, और 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित करना शामिल हैं।

महासंघ के सदस्यों ने बताया कि ओडिशा की तरह छत्तीसगढ़ सरकार को भी ड्राइवरों के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए। संगठन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए जगह-जगह पंपलेट भी वितरित किए हैं।

इस आंदोलन से कोरबा, कटघोरा, पाली और बिलासपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित है और आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा है।