Stabbing incident रायपुर | 26 अक्टूबर 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कपूर होटल के सामने हुई चाकूबाजी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
कोरबा पुलिस ने छठ पर्व पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए जारी किए निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोपाल निर्मलकर, जो श्याम नगर में कपूर होटल के पास रहता है और मजदूरी करता है, अपनी स्कूटी पर बैठा था तभी एक सफेद रंग की कार में सवार जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके साथी पहुंचे। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते गोपाल पर चाकू से हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाकर फरार हो गए।
नशे में धुत ASI और आरक्षक के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 667/25 के तहत मामला दर्ज किया —
धारा 109, 3(5) BNS, तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।











