गर्लफ्रेंड के इनकार से बौखलाया साइकोपैथ बना हत्यारा: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव, 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था आरोपी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक साइकोपैथ युवक ने प्रेमिका के इनकार से बौखलाकर उसकी निर्ममता से हत्या कर शव को पैरावट (पुआल के ढेर) में जला दिया। आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हो गया।

घटना 25 अक्टूबर 2025 की सुबह की है। करीब 7:30 बजे ग्राम चरौटी के पैरावट में एक युवती का जला हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव पर धारदार हथियार के वार के निशान थे। मृतका की पहचान ग्राम चरौटी निवासी कु. तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) के रूप में की गई।
प्रारंभिक जांच से साफ हो गया कि युवती की हत्या कर शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला (अपराध क्र. 1036/2025) दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। गवाहों और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस को सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) पर संदेह हुआ। पूछताछ में आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सालिक राम ने बताया कि वह और तेजस्विनी दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी का काम करते थे। करीब चार से पांच महीने पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध बने थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों में अनबन होने लगी और तेजस्विनी ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे नाराज सालिक राम ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी।