KORBA NEWS: पार्षद पति पर छात्र की पिटाई का आरोप, FIR दर्ज

कोरबा, 28 अक्टूबर। शहर के दादर बस्ती में वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद पति विकास चौहान पर एक 14 वर्षीय छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि विकास चौहान ने शराब के नशे में छात्र को बेरहमी से पीटा।

जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपनी एक्टिवा से रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी पार्षद पति और उनके दो साथी नशे की हालत में पहुंचे और कथित रूप से उसे ठोकर मारने के बाद लात-घूंसों से पीटा।

घटना के बाद परिजन ने मानिकपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।