कोरबा 30 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कोरबा विकासखंड के ग्राम करमंदी व करतला विकासखंड के ग्राम जोगीपाली में अवैधानिक तरीके से कूटरचित कर तैयार किए गए कुल 34 फर्जी वनाधिकार पट्टा को निरस्त किया है। साथ ही उक्त भूमि को पूर्ववत छत्तीसगढ़ शासन मद में दर्ज कर राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने सम्बंधित तहसीलदार को आदेशित किया है। जिसके तहत ग्राम करमंदी में 29 फर्जी वनाधिकार पट्टा एवं ग्राम जोगीपाली में 05 वनाधिकार पट्टा को निरस्त किया है।कलेक्टर ने ग्राम करमंदी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनचौपाल में प्रस्तुत शिकायत के आधार पर जारी अवैधानिक पट्टों में अधिकारियों का हस्ताक्षर प्रथम दृष्टया फर्जी व बनावटी होने से दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर फर्जी पट्टे को निरस्त करने हेतु एसडीएम कोरबा व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिए थे। एसडीएम कोरबा व एसी ट्राइबल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम कर मंदी में 29 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र कूटरचित कर बनाया जाना सही पाया गया। जिसको निरस्त करते हुए कूटरचित वन अधिकार पत्र को पटवारी के कम्प्यूटर में दर्ज की गई ऑनलाइन व्यवस्था से हटाने एवं जब्ती की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई है एवं उक्त भूमि को पूर्ववत राजस्व अभिलेखों में शासकीय भूमि बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज किया गया हैं। साथ ही दोषी व्यक्तियों के पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। निरस्त किए गए पट्टे के अंतर्गत ग्राम करमंदी के ग्राम करमंदी के कमल साय/प्रेमसाय रकबा 0.405 हेक्टेयर, पुनिया बाई/रामनाथ रकबा 0.641 हेक्टेयर, रामनाथ/सोनसाय रकबा 0.805 हेक्टेयर, रामनाथ/अयोध्या प्रसाद रकबा 0.405 हेक्टेयर, देवनाद/रामप्रसाद 0.225 हेक्टेयर, जानकी बाई/आनंदराम रकबा 0.805 हेक्टेयर, राजपत/रामाधार रकबा 0.805 हेक्टेयर, धनेश/राजपत रकबा 0.805 हेक्टेयर, राजेश/राजपत रकबा 0.805 हेक्टेयर, गीता/राजपत रकबा 0.805, रमेश कुमार/बंशीलाल रकबा 0.805 हेक्टेयर, अमर सिंह/प्रेमसाय रकबा 0.605 हेक्टेयर, गोविंदा/अमर सिंह रकबा 0.405 हेक्टेयर, सुरेन्द्र कुमार/रामसाय रकबा 0.405 हेक्टेयर, शेरसिंह/रामसाय रकबा 0.405 हेक्टेयर, तेरस बाई/गणेश राम रकबा 0.241 हेक्टेयर, बसंती बाई/घसिया रकबा 0.561 हेक्टेयर, कमल लोचन/अमर सिंह रकबा 0.405 हेक्टेयर, संतोषी बाई/रनसाय रकबा 0.405 हेक्टेयर, गुलाब चंद/घासीराम रकबा 0.032 हेक्टेयर, महेत्तर राम/उदेराम रकबा 0.32 हेक्टेयर, कमलाबाई/बुधवार सिंह रकबा 0.605 हेक्टेयर, पितर बाई रकबा 0.405 हेक्टेयर, मोहन कुमार/धरमूराम रकबा 0.161 हेक्टेयर, चंद्रेश कुमार/राजपत रकबा 0.805 हेक्टेयर, संतसिंह/बुधवार सिंह रकबा 0.607 हेक्टेयर, राधाबाई रकबा 0.160 हेक्टेयर, सोनिया बाई रकबा 0.641 हेक्टेयर और लक्ष्मण प्रसाद/बाबूलाल रकबा 0.320 हेक्टेयर फर्जी पट्टे को निरस्त किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम जोगीपाली के आवेदक तेजराम व अन्य ग्रामीणों द्वारा ग्राम के खसरा नंबर 29 बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज भूमि पर वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने एवं फर्जी वनाधिकार पट्टा को निरस्त किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। तहसील दार करतला के जांच प्रतिवेदन सहित मूल नस्ती के आधार पर फर्जी वनाधिकार पट्टा धारी सूर्यकांति पति ओमप्रकाश रकबा 2.0230 हेक्टेयर, इस्माईल पिता बड़कू खां रकबा 1.0320 हेक्टेयर, दिलासो बाई पति श्याम लाल रकबा 2.0230 हेक्टेयर, कमला बाई पति शंकरदास रकबा 3.0480 हेक्टेयर एवं भारत भूषण बैरागी पिता लोकनाथ बैरागी रकबा 2.0230 हेक्टेयर पट्टे को निरस्त किया है एवं उक्त भूमि को पूर्ववत छत्तीसगढ़ शासन मद में दर्ज करने तथा राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने सम्बंधित तहसीलदार को आदेशित किया है।












