Head Constable Death: पुलिस परिवार में शोक की लहर, रायपुर के प्रधान आरक्षक का निधन

Head Constable Death रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का दुःखद निधन हो गया है, जिससे पूरे पुलिस विभाग में शोक और उदासी का माहौल है। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Land Dispute: छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद से मची सनसनी, जशपुर में दो लोगों की हत्या

ड्यूटी पर तैनात थे प्रधान आरक्षक

यह हृदय विदारक घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रमों के दौरान हुई। मृतक की पहचान फुलजेश पन्ना (उम्र 51 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जशपुर जिले के निवासी थे और वर्तमान में कांकेर जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे।मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के सुरक्षा प्रबंधन के तहत उन्हें रिजर्व बल के रूप में रायपुर बुलाया गया था और वह निर्धारित सुरक्षा ड्यूटी में लगे हुए थे।

Major changes for November 2025: नवंबर 2025 से लागू होंगे 6 बड़े बदलाव: बैंक, गैस सिलेंडर और UPI से जुड़ा हर घर पर असर

अचानक तबीयत बिगड़ी, रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती

सुरक्षा ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ड्यूटी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल नजदीकी रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

विभागीय शोक और कानूनी प्रक्रिया

एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के निधन की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में गहरा शोक छा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, फुलजेश पन्ना अपनी सेवा के प्रति समर्पित थे।घटना की सूचना मिलने पर, पुलिस अधिकारियों ने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक जवान के शव को उनके पार्थिव शरीर को नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा (मेकाहारा अस्पताल) भेजा गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। यह पूरा मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया है, और पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर रही है।प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना के निधन पर पुलिस विभाग ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।