रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना ने पूरे राज्य में सर्व समाज को आक्रोशित कर दिया है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए समाज के सभी वर्गों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में सर्व अग्रवाल समाज रायपुर की ओर से एक सर्व समाज बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने इसे सांस्कृतिक और सामाजिक अस्मिता पर हमला बताया।
6 नवंबर को अग्रसेन चौक पर धरना प्रदर्शन
बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 नवंबर 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे से अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी रायपुर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया जाएगा।
धरने की शुरुआत भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इस अवसर पर प्रदेशभर से समाजजन, संगठन प्रमुख और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।











