मिनीमाता स्कूल के आकाश यादव का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन

कोरबा। जिले के मिनीमाता स्कूल के 14 वर्षीय छात्र आकाश यादव ने 25वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयनित होकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आकाश की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और स्थानीय खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर कल्याण शिक्षण समिति के सचिव गिरीश शर्मा, पदाधिकारी एवं सदस्यगण, साथ ही मिनीमाता स्कूल के प्राचार्य भोजेंद्र सिंह और शिक्षकों ने आकाश यादव को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आकाश की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आकाश भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का नाम रोशन करेंगे।