कोरबा। कोरबा-पश्चिम एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा 10 नवंबर की रात न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने हुआ। मृतक की पहचान निलेश पटेल (25 वर्ष), निवासी बुड़गहन (बलौदा) के रूप में की गई है। वह एक निजी कंपनी में लोडर सहायक के रूप में कार्यरत था।
पुलिस के मुताबिक, निलेश पटेल रात में खदान स्थित अपनी कंपनी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निलेश बाइक समेत वाहन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीयों ने जताई नाराजगी, उठाए सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों, कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों ने खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, ट्रैफिक मॉनिटरिंग की कमी और सुरक्षा संबंधी मांगों पर कार्रवाई न होने के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि यह दुर्घटना इरेक्शन यार्ड के सामने हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल भारी वाहन की पहचान की जा रही है।











