कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में 15 हाथियों का झूंड CCTV में दिखा है। साजापानी, काशीपानी, लबेद और छातापाठ वन क्षेत्रों में लगातार हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इनमें छोटे हाथी भी शामिल हैं।
हाथियों के आवाजाही की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और कोटवारों ने गांवों में मुनादी कराई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की तरफ अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी गई है। विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए रखा है।

हाथियों के झूंड में बेबी एलीफेंट भी शामिल है।

इन हाथियों से 4 गांव प्रभावित है। यहां कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा चुके है।
कई किसानों की फसल खराब की
ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के इस क्षेत्र में आने से उनमें भय का माहौल है। झुंड ने कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। वन विभाग फसलों के नुकसान का आकलन कर रहा है।










