कोरबा में हाथी के शहर के पास आने से दहशत, वन विभाग ने रास्ते सील कर जनता को किया सतर्क

कोरबा। कोरबा शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर नर दंतैल हाथी के देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालको से कॉफी पॉइंट जाने वाले मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया है और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

हाथी झुंड से बिछड़ा, आक्रामक हो गया

जानकारी के अनुसार, हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है, जिसके कारण उसका व्यवहार आक्रामक हो गया है। फिलहाल यह हाथी बालको क्षेत्र के फुटामूढा और केसला गांवों के आसपास विचरण कर रहा है। शहर के पास उसकी मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की है कि यह किसी भी समय आबादी की ओर बढ़ सकता है।

वन विभाग की सतर्कता और कार्रवाई

वन विभाग की टीमें लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही हैं। बालको कॉफी पॉइंट नाका के पास सूचना बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लोगों को उस दिशा में जाने से सख्त मना किया गया है।

जनता से अपील

अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें और हाथी के विचरण क्षेत्र से दूरी बनाए रखें। किसी भी गतिविधि या हाथी की मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।

परिवारों की सुरक्षा पर जोर

इसी बीच, कॉफी पॉइंट पर परिवार के साथ घूमने गए अतुल यादव ने बताया कि हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर घर लौटने का फैसला किया।