बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कोनी–सेंदरी मार्ग में हुए इस भीषण हादसे में पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय सभी छात्र बिलासपुर से रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलटते हुए सड़क से नीचे झाड़ियों में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोनी थाना पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान
— ईशु रत्नाकर (26 वर्ष) निवासी खरकेना, डभरा (सक्ती) – बिलासपुर में रहकर कर रहा था पीएससी की तैयारी।
— भास्कर राजपूत (22 वर्ष) निवासी जैतपुरी, बेमेतरा।
जानकारी के अनुसार, कार (OD 15 M 4400) को ईशु रत्नाकर चला रहा था। उसके साथ अभिषेक बघेल, दिशु रत्नाकर, शेखर चंद्रवंशी और श्याम सिंह राजपूत मौजूद थे। हादसे में चारों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए स्पॉट निरीक्षण किया जा रहा है।









