छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परिणाम जारी

रायपुर, 09 दिसंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है। पुलिस विभाग विभिन्न रेंज और जिलों की चयन सूची प्रकाशित की। बस्तर संभाग के 7 जिलों में कुल 1592 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें 464 युवतियाँ शामिल हैं।

सबसे ज्यादा चयन नारायणपुर जिले से किया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में युवाओं ने पुलिस विभाग में जगह बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह परिणाम फिजिकल टेस्ट (PET) और ट्रेड टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जारी किया गया है।

अभ्यर्थी अपना परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in  पर देख सकते हैं। विभाग ने बताया कि सभी जिलों की चयन सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है और चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।