कोरबा। जिला साहू संघ, कोरबा (छत्तीसगढ़) का निर्वाचन आज मंगलवार 09 दिसंबर 2025 को माता कर्मा मंदिर प्रांगण, गेवरा परियोजना में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस निर्वाचन में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया पर्यवेक्षक श्री रामलाल साहू एवं श्री मुकेश साहू की उपस्थित में संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लखनी साहू एवं सह निर्वाचन अधिकारी श्री सी.पी. चौधरी ने प्रक्रिया को निर्धारित नियमों के अनुसार पूरा किया।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी
निर्धारित समय सीमा में प्रत्येक पद के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ। विरोध में कोई नामांकन नहीं आने के कारण सभी को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
1. अध्यक्ष – श्री गिरिजा कुमार साहू
2. उपाध्यक्ष (पुरुष) – श्री नरोत्तम साहू
3. उपाध्यक्ष (महिला) – श्रीमती देवकी साहू
4. संगठन सचिव (पुरुष) – श्री गोरेलाल साहू
5. संगठन सचिव (महिला) – श्रीमती सहिता साहू
गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
निर्वाचन के दौरान समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से—
श्री मुरली राम साहू (पूर्व प्रदेश महासचिव),
श्री रामकृष्ण साहू (संरक्षक),
श्री घनश्याम प्रसाद साहू (जिला कोषाध्यक्ष),
श्री अन्नूलाल साहू (जिला महासचिव),
विभिन्न तहसील अध्यक्ष एवं परिक्षेत्र इकाई अध्यक्ष सहित
साहू समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे।
जिला साहू संघ में नई टीम की शुरूआत
निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध विजयी घोषित किए जाने के बाद उपस्थित स्वजातीय जनों ने चुने गए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू ने समाज की एकजुटता, विकास और संगठन विस्तार को प्राथमिकता देने की बात कही।











