ट्रांसपोर्ट नगर में कॉपर पाइप चोरी का आतंक, केनरा बैंक फिर बना निशाना

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में इन दिनों कॉपर पाइप चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार को बैंक खुलने के समय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केनरा बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैंक प्रबंधक ने देखा कि बैंक परिसर की कॉपर पाइपलाइन चोरी हो चुकी है।

चोरों ने केवल कॉपर पाइप ही नहीं, बल्कि बैंक परिसर में लगे एसी की आउटडोर यूनिट से जुड़े कॉपर पाइप और अन्य आउटडोर फिटिंग्स को भी निशाना बनाया, जिससे बैंक को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि इसी केनरा बैंक में कॉपर पाइप चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।

घटना की सूचना तत्काल नजदीकी सीएसईबी थाना को दे दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। स्थानीय व्यापारियों ने मांग की है कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।