शादी के 6 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

कोरबा, 21 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शादी के महज छह महीने बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना और कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाया है, जबकि पति का कहना है कि पत्नी ने स्वयं कीटनाशक का सेवन किया था। मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बांधाखार का है।

मृतिका की पहचान मालती सिदार (23) के रूप में हुई है, जबकि पति का नाम जयकिशन सिदार (24) बताया गया है। दोनों ने 27 जून 2025 को प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में परिजनों के बयान दर्ज कराए हैं।

कीटनाशक सेवन के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर की सुबह मालती ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद उसे तत्काल करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे टीपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 19 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना सीएसईबी पुलिस को मेमो के माध्यम से दी। नवविवाहिता की मौत का मामला होने के कारण पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी को सूचित किया।

कार्यपालिक दंडाधिकारी ने दर्ज किए बयान
मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कार्यपालिक दंडाधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में मृतिका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की। ससुराल पक्ष ने बताया कि उन्हें आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं है।

मायके का आरोप—शादी के बाद से प्रताड़ना
मायके पक्ष ने पति जयकिशन सिदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दोनों परिवारों में पहले से रिश्तेदारी थी और जान-पहचान के बाद प्रेम विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही जयकिशन मालती के साथ मारपीट करने लगा था। मृतिका की बुआ उमा सिदार ने बताया कि मालती ने बचपन में ही माता-पिता को खो दिया था।

मायके पक्ष का यह भी कहना है कि शादी के बाद जयकिशन ने मालती का मोबाइल तोड़ दिया था। 18 दिसंबर को पति ने परिजनों को बताया था कि मालती को उल्टी-दस्त हो रहे हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन बाद में कीटनाशक सेवन की बात सामने आई। परिजनों का दावा है कि बातचीत के दौरान मालती ने कीटनाशक पीने से इनकार किया था।