कोरबा में तेज रफ्तार कार पर पुलिस सायरन का दुरुपयोग, बाइक सवार युवकों ने भी मचाया हुड़दंग

कोरबा। शहर में कानून का खुला उल्लंघन करते हुए कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार कार में पुलिस सायरन का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। यह घटना उद्योग एवं श्रम मंत्री के निवास क्षेत्र के मुख्य मार्ग से दर्री की ओर जाते समय की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर न तो किसी शासकीय वाहन का है और न ही उस पर टैक्सी परमिट पाया गया है। इसके बावजूद युवक सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह कार पहले भी कई बार सड़कों पर इसी तरह सायरन बजाते हुए देखी गई है। आम लोग इसे किसी बड़े अधिकारी या जनप्रतिनिधि का वाहन समझकर रास्ता दे देते हैं, जबकि इसमें सामान्य युवक सवार होते हैं।

बाइक सवारों ने भी मचाया उत्पात
इसी तरह देर रात घंटाघर मुख्य मार्ग पर तीन बाइक सवार युवक हूटर और लाउडस्पीकर के जरिए सायरन बजाते हुए हुड़दंग मचाते दिखे। इनमें दो एक्टिवा और एक बाइक शामिल थी, जिन पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। सुभाष चौक से घंटाघर होते हुए ये युवक रवि शंकर मुख्य मार्ग की ओर निकल गए, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

बताया जा रहा है कि इन युवकों की ऐसी हरकतें पिछले कुछ दिनों से लगातार देखी जा रही हैं। इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ रही है।

शहर में ब्लैक फिल्म लगी कारों का भी सड़कों पर बेखौफ दौड़ना देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे वाहनों और युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, वारंटियों की धरपकड़, तीन सवारी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके, इस तरह की घटनाएं सामने आना यातायात नियमों की सख्त निगरानी की मांग कर रहा है।