

कोरबा। कोरबा क्षेत्र में रेल सुविधाओं की कमी को लेकर रेल संघर्ष समिति कोरबा ने माननीया सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की है। समिति ने कहा कि कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में लंबी दूरी की ट्रेनों की भारी कमी है, जिससे यात्रियों को व्यापार, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रेल संघर्ष समिति ने अपने ज्ञापन में कहा कि पर्याप्त रेल कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण कोरबा के बाजार, व्यापार और औद्योगिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। परिवहन सुविधाओं के अभाव में व्यापारी, उद्योगपति और निवेशक यहां निवेश करने से हिचक रहे हैं, जिससे क्षेत्र की प्रगति बाधित हो रही है।
समिति ने सांसद से आग्रह किया है कि वे इस गंभीर विषय को रेल मंत्रालय और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समक्ष उठाकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में कोरबा में पिट लाइन को तत्काल शुरू करने, जबलपुर-रायपुर मूकमाटी एक्सप्रेस (11701/11702) को कोरबा तक विस्तार देने, तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस (17841/17842) को कोरबा तक बढ़ाने की मांग शामिल है।
इसके अलावा भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन (18235/18236) को कोरबा से चलाने, तथा हसदेव एक्सप्रेस (18249/18250/18251/18252) को दुर्ग तक विस्तार देने की भी मांग रखी गई है, जिससे यात्रियों और छात्रों को सीधा लाभ मिल सके और ट्रेनों के रखरखाव में भी सुविधा हो।
रेल संघर्ष समिति के संयोजक मनोज अग्रवाल और अंकित सावलानी ने कहा कि यदि इन मांगों पर अमल होता है तो कोरबा के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के व्यापार, उद्योग एवं आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। समिति ने उम्मीद जताई है कि सांसद इस जनहित के मुद्दे पर सकारात्मक और त्वरित पहल करेंगी।







