अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण ने टीपी नगर में मिनिमता की आदमकद प्रतिमा के स्थापना के लिए जिलाधीश रानू साहू को ज्ञापन सौंपा। साथ ही टीपी नगर का नाम बाबा गुरु घासीदास के नाम पर करने का आग्रह किया। पिछले लंबे समय से दोनो मामले लंबित थे। जिनको स्मरण करने के उद्देश्य से समिति के लोगो ने जिलाधीश से मुलाकात किया।

