इसी कड़ी में आज मंच को सूचना मिली की सुमेधा में नागिनभाटा नाम के एक गांव में एक लड़का जिसका नाम सुरेश कुमार है पेड़ से गिरने की वजह से पिछले 2 साल से बिस्तर पर है,,कमर के नीचे का हिस्सा पूरा सुन्न हो गया है,,काफी जगह इलाज करवाने के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाया,, उसको व्हील चेयर की सख्त आवश्यकता है,,तब मंच द्वारा सुरेश के लिए तुरंत ही एक नए व्हीलचेयर व्यवस्था करवाई गई,,मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा पिछले 2 माह में यह दूसरा व्हीलचेयर जरूरतमंद की दिया गया हैं,,सुरेश का परिवार मारवाड़ी युवा मंच की तत्परता से काफी खुश हुआ और उन्होंने मंच को धन्यवाद कहा,,और विगत 2 वर्षों से जो तकलीफ थी वो दूर हुई,,मंच के सदस्यों द्वारा इनके इलाज हेतु भी प्रयास किया जा रहा है ताकि ये अपने पैरो पर जल्द से जल्द चल सके..।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन सुमित अग्रवाल,,दर्री जमनीपाली शाखा के संरक्षक एवं नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन आशीष अग्रवाल,,पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,,मंच के संस्थापक सचिव आशीष बंटी अग्रवाल,, मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल,,उपाध्यक्ष अंजय अग्रवाल,, रक्तदान संयोजक विनय केडिया,,सदस्य अरुण केडिया,,आशीष अग्रवाल,,संजय अग्रवाल(सुमेधा),,अंतराम प्रजापति(पूर्व पार्षद) विशेष रूप से उपस्थित रहे,,।