रायपुर, शादी में दो हजार से अधिक भीड़ जुटाने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज न केवल मैरिज हाॅल सील कर दिया बल्कि वर-वधु और मेरिज हाॅल संचालक के खिलाफ प्रति व्यक्ति 500 रुपए के हिसाब से जुर्माना ठोक दिया। कोरोना से लोगों को बचाने देश में इस तरह की पहली कार्रवाई बताई जा रही है।
अंबिकापुर में शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन करने के लिए भीड़ का भौंडा प्रदर्शन किया गया….रिसेप्शन में दो हजार से अधिक की भीड़ जुटी…आलम यह था कि गाड़ियों की एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतार लग गई…लोग एक-दूसरे को धक्का मारते चल रहे थे। खबर में ये भी लिखा गया था कि क्यों नहीं इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार को सस्पेंड कर देना चाहिए…आगे इस तरह कोई हरकत न करें, इसके लिए सरकार को कौंवा मारकर टांगना चाहिए।
कलेक्टर के आदेश पर मशीनरी हरकत में आई। सीसीटीवी की जांच करने के लिए घर से कुछ कर्मचारियों को बुलाया गया। बताते हैं, शादी में दो-ढाई हजार के करीब लोग आए थे। लेकिन, सीसीटीवी की अपनी लिमिट होती है। इसलिए, उसमें एक हजार लोगों का कैलकुलेशन किया गया। जिला प्रशासन ने प्रति व्यक्ति 500 रुपए के हिसाब से वर-वधु पक्षों पर सवा दो-दो लाख रुपए का जुर्माना किया। वहीं, मैरिज हाॅल संचालक को पौने पांच लाख रुपए फाइन किया गया।
चैरसिया मैरिज हाॅल संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। अफसरों ने बताया, मैरिज हाॅल संचालक ने शादी के लिए नियमानुसार एसडीएम से अनुमति भी नहीं ली थी।








