जोगी परिवार को बड़ा झटका, ऋचा जोगी के आदिवासी होने के दावे को उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने किया खारिज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और स्व. अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के आदिवासी जाति मामले में जोगी परिवार को बड़ा झटका लगा है. उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के आदिवासी होने के दावे को खारिज कर दिया है. इससे जोगी परिवार को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक ये केस अभी हाईकोर्ट में पेंडिग है. दरअसल, अजीत जोगी मरवाही से विधायक थे, लेकिन उनका निधन हो गया. इस बीच जोगी परिवार से रिचा जोगी को विधानसभा से JCC (J) से टिकट मिला. मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट थी. इस वजह से मरवाही विधानसभा के उपचुनाव के लिए अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उनको आदिवासी जाति छानबीन समिति ने गैरआदिवासी करार दे दिया था.