नई दिल्ली : केंद्रीय राजधानी के मुंडका थाना क्षेत्र स्थित टीकरी कलां पीवीसी मार्केट में रविवार रात अचानक आग लग गई। आग मार्केट के एक बड़े प्लाट में लगी थी। यहां खुले में प्लास्टिक का ढेर रखा था, जिसमें आग लगी थी। ढेर में लगी आग ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू कर लिए एक के बाद एक दमकल की 43 गाड़ियां भेजी गई। करीब 200 अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।










