24 की मौत : बारिश की वजह से दो बड़े हादसों में 24 की मौत… आधी रात को गिरी दीवारें… अभी भी रेस्क्यू जारी

मुंबई 18 जुलाई 2021। शनिवार को मुंबई में बारिश मौत बनकर बरसी। अब तक 24 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटना में हो गयी है। मुंबई के चेंबूर में जहां दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी है, वही कई लोग घायल हो गये हैं, वहीं विक्रोली में भी 7 लोगों की मौत हुई है। अब तक 24 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है। हालांकि इसके अलावे भी कुछ जगहों पर मौत हुई है।चेबूर में ये हादसा आज रात 1 बजे हुआ है. घटना वाशीनाका के न्यू भारत नगर में हुई है. लगातार बारिश से एक पेड़ दीवार पर गिरा और फिर दीवार गिर गई. इसमें 17 लोग दब गए और उनकी मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार दीवार के मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. दीवार का मलबा हटाने की कोशिश हो रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत पैदा कर रही है. चेंबूर में अबतक 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.