तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र से मानवता को शर्मशार करने का मामला आया है. पेंड्री के नहर में एक कलयुगी मां अपने कलेजे के टुकड़े को फेंक कर दबे पांव फरार हो गई. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्री गांव में बबूल पेड़ के झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला है. नवजात को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
नवजात बच्चे को 2 से चार घंटे का होना बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्री में बाजार आये लोगों ने नहर के बबूल की झाड़ी के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो सूचना ग्राम के सरपंच को दी.सरपंच ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. राहत की बात यह है कि बच्चा जीवित है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला स्पताल रेफर किया गया है.












