कोरबा.जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया व लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मानिकपुर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है जहां उनकी इलाज जारी है।










