रायपुर. राजधानी में सरेआम चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. जहां एक युवक पर बीच सड़क चाकू से एक बदमाश ने हमला कर दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में चंद घंटों में ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, प्रशांत नामक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रशांत की कुछ लोगों से बहस हो गई थी. जिसके बाद एक आरोपी ने चाकू से लगातार 4-5 बार हमला कर दिया. पूरी वारदात का वहां खड़े लोगों ने वीडियो कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि, किसी ने उसे बचाने की कोशिश भी नहीं की.