
UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा ऑनलाइन कैसे करे (https://resident.uidai.gov.in/)


आधार नंबर को लॉक करने के ये हैं फायदे
आधार नंबर को एक बार लॉक करने के बाद आपके आधार नंबर के जरिए डेमोग्राफिक, बायोमैट्रिक या फिर ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा। इससे आधार नंबर के दुरुपयोग की आशंका खत्म हो जाएगी। ऐसे में आपको किसी भी तरह के केवाईसी के लिए 16 अंक के वर्चुअल आईडी की जरूरत होगी। आधार कार्ड को अनलॉक करने के बाद ही आप फिर से तमाम सेवाओं में केवाईसी के सत्यापन के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस तरह करें लॉक
1. अगर आप अपने आधार नंबर को लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल (https://resident.uidai.gov.in/) पर लॉग ऑन करना होगा।
2. इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत आपको ‘Aadhaar Services’ का विकल्प मिलेगा।
3. ‘Aadhaar Services’ में Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कीजिए।
4. अब 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी प्रविष्ट कीजिए।
5. अब कैप्चा कोड के साथ ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
6. ओटीपी एंटर करने के बाद आपके सामने बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन आएगा।
7. लॉक पर क्लिक करने के साथ ही आपका बॉयोमैट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।
ध्यान दें कि आधार कार्ड को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी जरूर जेनरेट कर लें, क्योंकि आधार नंबर को लॉक करने के बाद केवाईसी से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत के लिए आपको वर्चुअल आईडी की आवश्यकता होगी।
कैसे अनलॉक करें आधार नंबर
जिस प्रक्रिया के साथ आधार नंबर को लॉक किया गया है, उसी प्रक्रिया के साथ इसे अनलॉक भी किया जा सकता है। इसके लिए ओटीपी दर्ज करके बॉयोमैट्रिक डेटा को ‘अनलॉक’ करने के विकल्प को चुनना होगा।
