AAP नेता राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बताया

AAP नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने सिध्दू को राज्य की राजनीति का राखी सावंत बताया। चढ्ढा के इस बयान को सेक्सिस्ट बताकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। दरअसल, सिद्धू ने वीडियो शेयर करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। साथ ही उन पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चढ्ढा ने यह बयान दिया।

राघव चड्ढा ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब की राजनीति के राखी सावंत नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार शेखी बघारने के लिए कांग्रेस आलाकमान से डांट मिली है। इसलिए आज बदलाव के लिए वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ गए। कल तक का इंतजार करें, क्योंकि वह कैप्टन के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना हमला फिर से शुरू करेंगे।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड सरकार की ओर से जारी सुरक्षा अलर्ट के बाद यह फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद बीते शनिवार को पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम को तीन वन-डे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी थी। वन-डे सीरीज की शुरुआत आज से ही होनी थी।

वन-डे मुकाबले रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने थे। वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था।