कोरबा। कोयलांचल में कोल माइनिंग कंपनी के सुने आवास में चोरो ने धावा बोल दिया । घटना के बाद कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चोरी की सूचना के बाद दीपका पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक एसीबी कंपनी में चोरों ने धावा बोलकर नकदी व जेवर गायब कर दिया है। चोरी कितने की हुई है ये तभी चलेगा जब गृहस्वामिनी दीपिका पहुंच जाएंगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से प्रभावित पक्ष के लोग कोरबा के लिए रवाना हो गए हैं ।उनके यहां पहुंचने के पश्चात ही पता चल सकेगा कि चोरी कितने की हुई है। यह भी पता चला है कि इस चोरी की सूचना मिलने पर कोरबा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर प्राप्त निर्देशानुसार FSL टीम व डॉग स्कॉट के साथ घटनास्थल निरीक्षण किया जा रहा है। परिजन दीपावली त्योहार में बाहर होने के कारण चोरी गई सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त नही हो पाई है। अन्य उपस्थित लोगो से पूछताछ की जा रही है ।












