ACCIDENT BREAKING: स्कूटी से बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को रौंदा, मौत से इलाके में मातम…

जांजगीर चांपा। जिले में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. दिन की शुरुआत में ही सड़क खून से लाल हो गई. जिला मुख्यालय में एक स्कूटी सवार मां बेटी को हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बताया जा रहा है कि मां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मृतिका कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 की रहने वाली थी, जो अपनी बेटी को जांजगीर के केंद्रीय विद्यालय छोड़ने जा रही थी.

इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के NH49 के खोखरा भांटा रोड में ये दुखद घटना घट गई. घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वहां छोड़कर फरार हो गया है. मौके पर पहुंच कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसके साथ ही पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की पता तलाश में जुट गई है. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है. परिवार का रो-रोकर बुराहाल है.