कोरबा। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से बंद पड़ी मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन की मांग अब पूरी हो गई है। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा लगातार इस विषय को रेल मंत्रालय और रेलवे मंडल की बैठकों में उठाया गया। परिणामस्वरूप 15 जुलाई से रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन सहित 13 लोकल ट्रेनें फिर से चलेंगी।
सांसद महंत ने 23 जून 2025 को बिलासपुर में हुई मंडल स्तरीय रेलवे बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा था कि इन ट्रेनों के संचालन से आम यात्रियों की परेशानी कम होगी और उन्हें बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। इस बैठक में कांग्रेस नेता और सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई भी उपस्थित थे।
मांग पूरी होने पर रेल यात्री संघर्ष समिति, दैनिक रेल यात्री संघ, व्यापारी संघ और कुसमुंडा-गेवरा क्षेत्र के नागरिकों ने सांसद महंत के प्रति आभार जताया है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और लम्बे समय से हो रही असुविधा अब दूर होगी।