रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल ने आज दक्षिण विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और आशीर्वाद से नई पारी की शुरुआत कर रहा है.
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 35 सालों से विधानसभा का अनवरत सदस्य रहा हूं. रायपुर की जनता ने मुझे लोकसभा में भेजा है. इसलिए छत्तीसगढ़ विधानसभा पद से इस्तीफा दिया है. अब मैं लोकसभा का सदस्य हूं.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा रायपुर की जनता के दुख दर्द में शामिल रहा हूं. यह भावुक क्षण है, मेरे कार्यकर्ता, छत्तीसगढ़ की जनता, एमपी के कार्यकर्ता-नेताओं के लिए यह भावुक क्षण है.उनका मोहन उनके लिए वैसा ही कार्य करेगा.












