रायगढ़ के रहने वाले युवक अक्षज दत्त शर्मा अब आने वाले समय में देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाएंगे। देशभर से 6 लाख बच्चों ने एनडीए की परीक्षा दी थी। जिसमें उनकी रैंक 32वीं आई है। वो एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में चयनित होने वाले राज्य के इकलौते युवा हैं।
अक्षत का कहना है कि अब उनका नाम भी देश की सेवा करने वालों में शामिल होगा। मुझे बचपन से ही फ्लांइग का शौक था। वो अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाएंगे।

अक्षज दत्त शर्मा के साथ उनके माता-पिता और भाई।
RIMC में इंट्रेस एग्जाम से हुआ चयन
\