कांकेर. शहर के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र मासूमों के लिए ग्रहण केंद्र बन गया है. यहां बच्चों की देखभाल एवं भरण पोषण नहीं भल्कि बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची के बाल पकड़ उसे उठाकर जमीन पर पटक रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इन केंद्रों में बच्चियों की सरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.वायरल वीडियो में एक महिला बच्चों की बेदर्दी से पिटाई कर रही है. महिला ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया. जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया. बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है, लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही. पास से ही दो आया भी गुजरती हैं पर उनकी हिम्मत नहीं कि इस बर्बरता को वह रोक सके.










