#BadaltaBastar बना देश का नंबर-1 ट्रेंड, सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद CM साय ने बढ़ाया जवानों का हौसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का दूरस्थ गांव गलगम आज देशभर में चर्चा का विषय बन गया। ट्विटर (X) पर #BadaltaBastar दिनभर ट्रेंड करता रहा और नंबर-1 पायदान पर पहुंच गया। इसकी बड़ी वजह देश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक यात्रा बनी।

मुख्यमंत्री साय आज गलगम पहुंचे, जहां उन्होंने हालिया सफल नक्सल ऑपरेशन में भाग लेने वाले सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने 21 दिन चले करेगुट्टा ऑपरेशन में 31 कुख्यात नक्सलियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियार बरामद होने को ऐतिहासिक सफलता बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे जवानों ने अदम्य साहस और समर्पण के साथ इस ऑपरेशन को सफल बनाया है। यह न केवल बीजापुर बल्कि पूरे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। गलगम और करेगुट्टा का क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है और इस अभियान ने इस इलाके को सुरक्षित बनाने की दिशा में नई उम्मीद जगाई है। सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात के दौरान साय ने उनके साहस की सराहना की और कहा कि आपके शौर्य और निष्ठा से ही हम नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई को जीत रहे हैं।