बैंक के रिकवरी एजेंट ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा- ‘आई एम लूजर…आई फिनिश्ड माई सेल्फ’, फिर गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ. त्रिवेणी तृतीय इलाके में देर रात निजी बैंक के रिकवरी एजेंट अजय कुमार सिंह (24) ने पिता की लाइसेंसी बंदूक (डबल बैरल) से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया. सुसाइड से कुछ समय पहले ही उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था…आई एम लूजर…आई फिनिश्ड माई सेल्फ.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बैंक अफसरों व कर्मचारियों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है. मूलरूप से उन्नाव के मौरांवा निवासी जितेंद्र कुमार सिंह त्रिवेणीनगर तृतीय में रहते हैं. बेटा अजय कुमार कोटक महिंद्रा बैंक की सप्रू मार्ग शाखा में रिकवरी एजेंट था.

जितेंद्र के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे अजय कमरे में चला गया था. करीब एक घंटे बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई. जब परिजन पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ अजय पड़ा था. आनन-फानन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कई अहम तथ्य सामने आए. अजय काफी समय से परेशान चल रहा था. ये बात उसके व्हाट्सएप स्टेटस से पता चली. सुसाइड से कुछ समय पहले ही उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था…आई एम लूजर…आई फिनिश्ड माई सेल्फ. इसके कुछ दिन पहले उसने स्टेटस पर लिखा था…कल हो न हो.