रायपुर. लोकसभा चुनाव-2024 में कौन जीत रहा, कौन हार रहा ? सरकार किसकी बन रही है ? इसे लेकर सियासी गलियारों से लेकर चौक-चौराहों, हाट-बाजारों, गांव-शहर, पारा-मोहल्लों तक चर्चा हो रही. किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है ? कौन प्रधानमंत्री बन रहा ? इंडिया गठबंधन किस मुहाने पर खड़ा है ? इसी पर रोज न्यूज चैलनों में बहस, अखबारों में हेडलाइन….क्या दिन, क्या रात और क्या प्राइम टाइम ? चरण दर चरण चुनाव अनुमान और पूर्वानुमान का दौर जारी है. वहीं लोकसभा चुनाव में हार-जीत पर सट्टों का बाजार भी गर्म है.दरअसल जिस तरह से तमाम न्यूज चैनल, एजेंसियां, समाचार-पत्र, पत्रकार मतदान के साथ अपना एग्जिट पोल देते हैं, उसी तरह से चरण दर चरण सट्टा बाजार का अनुमान सामने आने लगता है. सूत्रों के मुताबिक सट्टा बाजार की ओर से लोकसभा चुनाव-2024 में किसकी सरकार बन रही है ? इसे लेकर भाव खोल दिया गया है. देश में अभी पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. पांच चरणों में 429 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. 114 सीटों के लिए छठवें और सातवें चरण का चुनाव बाकी है. शेष सीटों के लिए 25 और 1 जून को मतदान है. अंतिम चरण के मतदान के ठीक 3 दिन बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. परिणाम भले ही 4 जून को आना है, लेकिन परिणाम से पहले सट्टा बाजार से नतीजे आने शुरु हो गए हैं. सट्टा बाजार की ओर से सीटों के हिसाब से भाव दिए गए हैं. जैसे भाजपा को सट्टा बाजार ने अधिकतम 306 से 308 तक की सीटें दिया है, इसके लिए 100 पैसे का भाव दिया है, जबकि न्यूनतम 275 सीटों के लिए 22 पैसे का भाव रखा है. वहीं कांग्रेस को अधिकतम 59 से 61 सीटें दिया है, इसके लिए भी 100 पैसे का भाव है, जबकि न्यूनतम 50 सीटों के लिए 45 पैसे का भाव रखा है.
