कोरबा। सायबर अपराधियों की नई-नई चालबाजियों के बीच कोरबा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जनवरी 2025 में ठगी के शिकार हुए नागरिकों के ₹6,81,959/- को सुरक्षित कराया है। पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते कई पीड़ितों को राहत मिली है।
160 लोगों को बनाया गया निशाना, सायबर सेल की मुस्तैदी से बची रकम
जनवरी माह में कोरबा जिले में सायबर अपराधियों ने 160 से अधिक नागरिकों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की। फोन कॉल, ओटीपी शेयरिंग, फर्जी लिंक, ऑनलाइन शॉपिंग, नकली हेल्पलाइन नंबर जैसे हथकंडों का इस्तेमाल कर जालसाजों ने लोगों से पैसे ऐंठने की योजना बनाई।