नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें इमरजेंसी विभाग (ICU) में भर्ती कराया गया। एम्स के सूत्रों के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह की हालत क्रिटिकल है और उन्हें मल्टीपल डॉक्टरों की टीम देख रही है।