रायपुर. साय कैबिनेट की बैठक आज महानदी भवन, मंत्रालय रायपुर में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. अब नगरीय निकाय चुनाव में जनता महापौर और अध्यक्ष चुनेगी. वहीं निकाय चुनाव में ओबीसी समाज को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी लिया गया है. स्थानीय निकायों में आरक्षण को एकमुश्त सीमा 25 प्रतिशत को शिथिल कर अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या के अनुपात में 50 प्रतिशत आरक्षण की अधिकतम सीमा तक आरक्षण के प्रावधान की स्वीकृति पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के प्रतिवेदन में प्राप्त अनुशंसा के अनुसार दी गई है.