हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4 बजे यह दर्दनाक हादसा गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि गेवरा रोड स्टेशन से रवाना हुई MEMU ट्रेन तेज रफ्तार में चल रही थी, तभी उसने आगे चल रही मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF), GRP, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से निकाला गया।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।
रेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेल होने या मानवीय त्रुटि की संभावना जताई जा रही है।