जन्मदिन मनाने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत:तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया, दो दोस्तों के साथ जा रहा था बिलासपुर

मृतक मयंक चौधरी (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskarकोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए दो दोस्तों के साथ बाइक में बिलासपुर जा रहा था। वहीं हाइवे पर मुनगाडीह पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके दोनों साथी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट बीते शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कटघोरा बिलासपुर हाईवे पर मुनगाडीह पुलिया के पास हुआ। बांकीमोंगरा निवासी मयंक चौधरी का शुक्रवार 9 फरवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर देर शाम वह अपने दो दोस्त पीयूष व सत्यप्रकाश के साथ पार्टी मनाने के लिए बाइक में सवार होकर बिलासपुर जा रहा था।

हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

उस दौरान मुनगाडीह पुलिया के पास हाइवे से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चला रहे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को 108 व 112 टीम ने पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया।