बिरनपुर मामला : व्हाट्सएप में धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वालों पर पुलिस का एक्शन, ग्रुप एडमिन समेत 9 को नोटिस जारी

राजनांदगांव। सोशल मीडिया पर बिना सत्यता जाने मैसेज फॉरवर्ड कर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वालों की शिकायत पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले में राजनांदगांव पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन सहित 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.राजनांदगांव के पड़ोसी जिले बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनांदगांव पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर कड़ी नजर रखनी शुरू की. साथ ही एक संदेश के माध्यम से किसी भी तरह का तथ्य हीन खबरों को फॉरवर्ड नहीं करने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद राजनांदगांव के कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज डाले गए. जिसकी शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रुप एडमिन सहित 9 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.राजनांदगांव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भ्रामक संदेश डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें ग्रुप एडमिन साहित 9 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लोगों को इस तरह के धार्मिक, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज डालने से बचना चाहिए.