BJP में नहीं जा रहा हूं, लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, क्योंकि अपमान सहन नहीं होता : अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने साफ किया है कि वह BJP में नहीं जा रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे.खास बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अपमान सहन नहीं होता. कैप्टन ने उन अटकलों पर मुहर लगा दी जो 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद लगाई जा रही थीं.