बिलासपुर, 26 मई 2025 |छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। बिलासपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“केंद्र सरकार का कामकाज सराहनीय है, लेकिन छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है।”
पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता बेहद निराश हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने जोर से “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए कहा,
“आज हमारा एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है।”
बयान से पार्टी में मचा हड़कंप
ननकी राम कंवर का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा सरकार को सत्ता में आए कुछ महीने ही हुए हैं और संगठन से लेकर सरकार तक एकजुटता दिखाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वरिष्ठ नेता की यह आंतरिक नाराज़गी अब सार्वजनिक हो चुकी है, जिससे पार्टी के भीतर भी हलचल मच गई है।
