
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़ किया है. BMW कार में रईसजादे कुंडली मारकर बैठे थे. कार के अंदर ही बैठकर घूम-घूम कर IPL में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 6 करोड़ की सट्टा-पट्टी जब्त किया है. सायबर सेल और पंडरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक रायपुर में आईपीएल क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं मिल रही थी. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग कर खाईवालों पर नजर रख रहे थे.
इसी बीच 27 सितंबर को सायबर सेल और पंडरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पंडरी क्षेत्र में दबिश दी. जहां बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट कार में घूम-घूम कर मोबाइल फोन में लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें किशन अग्रवाल (23 वर्ष), विकास अग्रवाल (37 वर्ष) और राहुल अग्रवाल (35 वर्ष) शामिल है.








