कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 13 जुलाई 2025 को आयोजित एक भव्य समारोह में BNI Billionaire चैप्टर को उनके उत्कृष्ट कार्यों और व्यवसायिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान चैप्टर के सदस्यों की निरंतर मेहनत, समर्पण और नेटवर्किंग के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।

समारोह में BNI Billionaire चैप्टर के प्रमुख पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

  • अध्यक्ष: श्री आनंद अग्रवाल

  • उपाध्यक्ष: श्री हरकुवर सिंह भाटिया

  • सचिव एवं कोषाध्यक्ष: श्री सागर माखिजा

इसके अलावा कई सदस्यों ने व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए भी सम्मान प्राप्त किया:

  • सबसे अधिक रेफरल देने वाले सदस्य: श्री प्रतीक जैन

  • कोरपती गिवर सम्मान: श्री अनंत केजरीवाल

  • BNI कनेक्ट सुपरस्टार: श्री रैशभ गर्ग

  • सक्सेस स्टोरी प्रस्तुतकर्ता: श्री अंशुल अग्रवाल

  • 121 मीटिंग में सर्वोच्च सहभागिता: श्री सागर जुनेजा

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि BNI Billionaire चैप्टर कोरबा के व्यवसायिक समुदाय में सहयोग, सशक्त नेटवर्किंग और सामूहिक विकास का एक उदाहरण बन चुका है। यह सम्मान न केवल चैप्टर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि कोरबा जैसे उभरते व्यवसायिक शहर की अपार संभावनाओं और सामूहिक ऊर्जा को भी दर्शाता है।